मकान खाली कराने की कार्रवाई की कड़ी निंदा…

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बालको कर्मचारी संघ कार्यालय में दिनांक 29 नवंबर 2025 को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल एवं जिला मंत्री नवरतन बरेठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक के दौरान राधेश्याम जायसवाल ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे चार नए श्रम कानूनों के प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त एवं अन्य कर्मचारियों के मकान खाली कराने की जबरन कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि? यदि प्रशासन ने इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो भारतीय मजदूर संघ कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।?अखिल भारतीय मंत्री एवं जिला मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को संघ को मजबूत करने तथा संगठित रूप से आगे बढ़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र दिवेदी ने की, जबकि संचालन महासचिव शरद नायर द्वारा किया गया।बैठक में बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।