मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, हरदोई में रविवार को ‘सुगमता दिवस’ विशेष कैंप, डीएम ने छूटे मतदाताओं से की बूथ पर फॉर्म भरने की अपील

हरदोई। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म (गणना प्रपत्र) वितरित किए जा रहे हैं। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे प्राप्त गणना प्रपत्र को भरकर संबंधित बीएलओ को अवश्य उपलब्ध कराएं। जिन लोगों को गणना प्रपत्र अभी नहीं मिला है, उनके लिए रविवार 30 नवंबर 2025 को ?सुगमता दिवस? के अवसर पर विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी को फॉर्म भरने में कठिनाई है, तो बीएलओ मौके पर सहयोग करेंगे। वहीं, जिनके पास पहले से फॉर्म है लेकिन अभी तक भरा नहीं गया है, वे उसे बूथ पर ही भरकर जमा कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य अत्यंत आवश्यक एवं समयबद्ध है, इसलिए सभी मतदाताओं से सहभागिता की अपेक्षा है।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मचारी, पंचायत सहायक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुबह 7 बजे से घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देंगे और जरूरत पड़ने पर उन्हें बूथ तक भी लेकर जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी मतदाता इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से वंचित न रहे।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय में अपने बूथ पर पहुंचकर इन्यूमरेशन फॉर्म भरकर जमा करें और अपने मताधिकार को सुरक्षित रखें।