मेडिकल कॉलेज से गायब नवजात सकुशल बरामद, महिला ने एसएनसीयू वार्ड से उठाया था बच्चा

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज से गायब हुआ नवजात बच्चा आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया गया है। गुरुवार की देर शाम पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मनिकौरा, टोला बिंद टोली महुअवा कुटी में बच्चा मिला। पुलिस के अनुसार, माया देवी पत्नी स्व. बसंत निषाद ने मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड से बच्चे को उठा लिया था।घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आ गया। स्वाट टीम प्रभारी आशुतोष सिंह तथा जटहा बाजार थाना प्रभारी आलोक यादव ने मामले में तेजी दिखाते हुए ग्राम प्रधान नंदलाल साहनी की सूचना पर छापेमारी की और नवजात को सुरक्षित बरामद करने में सफलता हासिल की।फिलहाल पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द करने की प्रक्रिया में लगी हुई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा हुई लापरवाही को लेकर भी जांच की संभावना जताई जा रही है।नवजात के सकुशल मिलने से परिजनों में राहत की लहर है, वहीं पुलिस की तत्परता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।