हरदोई में महिला का नग्न शव रेलवे ट्रैक पर मिला, पति पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समौधा मजरा सेदूपुर में शुक्रवार सुबह एक महिला का नग्न शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय सोनेश्वरी के रूप में हुई, जिसकी शादी करीब 18 वर्ष पूर्व सेदूपुर निवासी नरेश से हुई थी।
परिजनों के अनुसार नरेश शराब का आदी था और अक्सर सोनेश्वरी के साथ मारपीट करता था। मृतका के भतीजे गौरव बंसल ने बताया कि शुक्रवार तड़के नरेश की मां ने उनके मायके फोन कर घर में बड़े विवाद की जानकारी दी थी और सोनेश्वरी को साथ ले जाने के लिए कहा था। सुबह 6 बजे परिजन सेदूपुर पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि सोनेश्वरी का शव रेलवे लाइन के पास नग्न अवस्था में पड़ा है।
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेश ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर शव को गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका दिया। सुबह होने पर उसने शव को उतारकर अपनी आर.बी. पब्लिक इंटर कॉलेज की बस में छिपाया और लगभग एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया। कुछ देर बाद गुजरती ट्रेन से शव क्षत-विक्षत हो गया। शव गेट संख्या 1134 के पास मिला।
परिजनों ने जब नरेश से पूछताछ की तो वह भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बघौली प्रवीण कुमार यादव, चौकी इंचार्ज समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर नरेश के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे की तैयारी की जा रही है।
घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतका अपने पीछे दो बच्चे पुत्र विशाल और पुत्री दिव्या छोड़ गई है, जो अब पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं।