आर सी लाल मैमोरियल कान्वेंट स्कूल में मनाया गया 13 वां वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्ता नंद मौजूद


रिपोर्ट:सेठ अनस

बरखेड़ा।आरसी लाल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल जियोरहा कल्यानपुर में रंगारंग , देश भक्ति के गीतों के बीच मनाया गया 13व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। ,पंजाबी,राजस्थानी, गुजराती,तमिल,पहाड़ी, गानों पर स्कूल के छात्र,छात्राओं द्वारा प्रस्तुति की गई, स्कूली बच्चों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर बनाया गया नाटक पस्तुत करने पर सभी दर्शकों का मन मोह लिया सभी मौजूद लोगों ने इस प्रस्तुति के समापन पर खड़े होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद का स्वागत कर उन्हें विधालय के प्रबंधक विश्व देव शर्मा ने एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्वामी प्रवक्ता नंद ने बच्चों को आशीर्वाद के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि सभी बच्चों को अपने माँ बाप का सिर गर्व से ऊंचा करने का प्रयास करना चाहिये ,मां बाप के सपनो को साकार करना चाहिये।पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक गंगवार, नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामविहारी भोजवाल ने बच्चों को अपने सम्बोधन से आशीर्वाद दिया।
वार्षिकोत्सव समारोह में नितिन पाठक जिलापंचायत सदस्य ,प्यारे लाल,चंद्रपाल दिवाकर,श्याम देव,प्रेम गंगवार सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन बिलाल, कनक मिश्रा,कासिफा अंसारी,कासिफ़ नूर मनु सक्सेना द्वारा किया गया ।आरसी लाल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में 13व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया

रिपोर्ट:सेठ अनस

बरखेड़ा।आरसी लाल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल जियोरहा कल्यानपुर में रंगारंग , देश भक्ति के गीतों के बीच मनाया गया 13व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। ,पंजाबी,राजस्थानी, गुजराती,तमिल,पहाड़ी, गानों पर स्कूल के छात्र,छात्राओं द्वारा प्रस्तुति की गई, स्कूली बच्चों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर बनाया गया नाटक पस्तुत करने पर सभी दर्शकों का मन मोह लिया सभी मौजूद लोगों ने इस प्रस्तुति के समापन पर खड़े होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद का स्वागत कर उन्हें विधालय के प्रबंधक विश्व देव शर्मा ने एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्वामी प्रवक्ता नंद ने बच्चों को आशीर्वाद के रूप में अपने सम्बोधन में कहा कि सभी बच्चों को अपने माँ बाप का सिर गर्व से ऊंचा करने का प्रयास करना चाहिये ,मां बाप के सपनो को साकार करना चाहिये।पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक गंगवार, नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामविहारी भोजवाल ने बच्चों को अपने सम्बोधन से आशीर्वाद दिया।

वार्षिकोत्सव समारोह में नितिन पाठक जिलापंचायत सदस्य ,प्यारे लाल,चंद्रपाल दिवाकर,श्याम देव,प्रेम गंगवार सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन बिलाल, कनक मिश्रा,कासिफा अंसारी,कासिफ़ नूर मनु सक्सेना द्वारा किया गया ।