कलश यात्रा के साथ कल से बालकोनगर में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यज्ञ का शुभारंभ 

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)-बालकोनगर के परसाभाठा वार्ड के गली नंबर-3 (चंद्रा मोहल्ला) में नव दुर्गा महिला समिति द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कल बुधवार 26 नवंबर को कलश यात्रा एवं वेदी पूजन के साथ होगा। 26 नवंबर 2025 से दिनांक 04 दिसंबर 2025 तक चलने वाले संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का कथा वाचन प्रतिदिन 2 बजे से हरि इच्छा तक सरसिवां (सारंगढ़) की कथावाचिका भागवत मानस ब्यास देवी तन्नु पाठक जी द्वारा किया जाएगा। संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के मुख्य संरक्षक तुलसी टीवीएस एजेंसी के संचालक केेदारनाथ अग्रवाल, संरक्षक पार्षद बद्री किरण व वरिष्ठ कार्यकर्ता एफडी मानिकपुरी है। मुख्य यजमान डॉ. एमएल चंद्रा व राजेश्वरी चंद्रा है। आयोजक नव दुर्गा महिला समिति की अध्यक्ष कमला चंद्रा व सचिव दीप्ती साहू कलश यात्रा के पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने और आयोजन के साक्षी बनने की अपील की है।