अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर नवीन ए.सी. वेटिंग होल का लोकार्पण किया गया

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में यात्री सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 26 नवंबर को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नं. 1 पर अत्याधुनिक ए.सी. वेटिंग हाल का लोकार्पण सांसद दिनेशभाई मकवाणा और विधायक कौशिक जैन द्वारा किया गया। नया वेटिंग हाल आधुनिक डिज़ाइन, स्वच्छ वातावरण और उच्च स्तरीय यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर प्रतीक्षा के दौरान बेहतर आराम और सुविधा मिल सके। नव-निर्मित वेटिंग हाल का कुल क्षेत्रफल 4240 वर्ग फीट है तथा जिसमें लगभग 250 यात्रियों की बैठने की क्षमता है।

यात्री शुल्क (User Charges)

लाइसेंसी द्वारा यात्रियों से निम्नानुसार शुल्क लिया जाएगा

वयस्क यात्रियों के लिए: ₹20 प्रति घंटे

5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए: ₹10 प्रति घंटे

सुविधाएँ एवं प्रावधान

नए ए.सी. वेटिंग हाल में यात्रियों की सुविधा हेतु कई आधुनिक प्रावधान किए गए हैं

कुल 250 यात्रियों की आरामदायक बैठने की क्षमता।

पेय जल एवं रिफ्रेशमेंट स्टॉल, जहाँ हॉट एवं कोल्ड बेवरेज, स्नैक्स, लाइट मील, ब्रेकफ़ास्ट, डेज़र्ट एवं बेकरी आइटम्स उपलब्ध होंगे।

सेल्फ-डिस्पेंसिंग मशीन के माध्यम से गैर-मादक पेय पदार्थों की उपलब्धता।

चाय और कॉफी जैसे रिफ्रेशमेंट बाज़ार दरों पर, रेलवे की अनुमति से उपलब्ध।

यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल डेस्क सुविधा।

समाचारपत्र, पत्रिकाएँ, पुस्तकें, टॉयलेटरीज एवं ओटीसी दवाइयों की बिक्री (समुचित ड्रग लाइसेंस के साथ)।

पुरुष एवं महिला यात्रियों के लिए अलग और स्वच्छ शौचालय तथा स्नानघर की व्यवस्था।

स्नानघर में गर्म पानी उपलब्ध कराने हेतु गीज़र की सुविधा।

मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ के लिए पर्याप्त चार्जिंग पॉइंट्स।

यात्रियों को होने वाले लाभ

इस आधुनिक ए.सी. वेटिंग रूम के शुरू होने से यात्रियों को कई तरह के प्रत्यक्ष फायदे मिलेंगे?

साफ़-सुथरे, सुरक्षित और शांत वातावरण में आरामदायक प्रतीक्षा की सुविधा।

भीड़भाड़ से मुक्त, नियंत्रित तापमान वाले कमरे में बैठने की व्यवस्था, जिससे यात्रियों की थकान में कमी।

लंबी दूरी के यात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर और सुरक्षित विश्राम विकल्प।

रिफ्रेशमेंट, पेय पदार्थ, पढ़ने की सामग्री और अन्य आवश्यक चीज़ें एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से सुविधा में वृद्धि।

शीघ्र ही ट्रेवल कियोस्क भी खोला जाएगा जिससे यात्रियों को अहमदाबाद से अन्य स्थानों पर जाने के टिकट बुक की जा सकेगी।

इस एसी वेटिंग हाल का अनुबंध मूल्य ₹5 करोड़ 50 लाख तथा अनुबंध अवधि 5 वर्ष निर्धारित की गई है। यह नया ए.सी. वेटिंग रूम अहमदाबाद मंडल द्वारा यात्रियों को आरामदायक, सुरक्षित और विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने की दिशा में उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है। मंडल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और स्टेशन परिसर में बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।