सुरेन्द्रनगर-चमारज सेक्शन में ब्लॉक के चलते रेल यातायात होगा प्रभावित।

राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर-चमारज सेक्शन में नया रोड ओवर ब्रिज (आरओबी-48) बनाने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के चलते 29 नवम्बर से लेकर 01 दिसम्बर, 2025 तक रेल यातायात प्रभावित होगा। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

29 नवम्बर, 2025 को प्रभावित होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नं 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस मार्ग में 02.00 घंटा रेगुलेट की जाएगी।

ट्रेन नं 16337 ओखा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

ट्रेन नं 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

30 नवम्बर, 2025 को प्रभावित होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नं 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस वेरावल से अपने निर्धारित समय 7.30 बजे की जगह 2 घंटा विलंब से यानि 09.30 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन नं 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस गांधीनगर कैपिटल से अपने निर्धारित समय 10.25 बजे की जगह 2 घंटा विलंब से यानि 12.25 बजे प्रस्थान करेगी।

1 दिसम्बर, 2025 को प्रभावित होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नं 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस मार्ग में 03.00 घंटा रेगुलेट की जाएगी।�

ट्रेन नं 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस गांधीनगर कैपिटल से अपने निर्धारित समय 10.25 बजे की जगह 1 घंटा विलंब से यानि 11.25 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन नं 16337 ओखा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस मार्ग में 55 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

ट्रेन नं 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।