हरदोई में वीसी के दौरान बिगड़ी एडीएम प्रियंका सिंह की तबीयत, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हाल जानने पहुंचे अधिकारी

हरदोई। शनिवार देर शाम निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा को लेकर चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रियंका सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बैठक के बीच उन्हें घबराहट और तेज बेचैनी महसूस होने लगी। स्थिति गंभीर होती देख वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी समेत कई अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम ने एडीएम प्रियंका सिंह का तत्काल प्राथमिक परीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे.बी. गोगोई के अनुसार, अत्यधिक कार्यभार, थकावट और लगातार तनाव के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी थी।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद बताया कि उनकी स्थिति अब सामान्य है। उन्हें एहतियातन कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है ताकि उनकी ऊर्जा और स्वास्थ्य सामान्य रूप से बहाल हो सके। चिकित्सकीय टीम ने बताया कि लंबे समय से चल रहे प्रशासनिक दायित्वों और लगातार व्यस्त कार्यक्रम का प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ा है।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने चिकित्सकों से एडीएम के उपचार और स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली तथा सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई और कई विभागीय अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछते रहे।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एडीएम का स्वास्थ्य अब स्थिर है और जल्द ही वे सामान्य रूप से कार्य कर सकेंगी।