हरदोई में ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 20 मीटर घिसटे पति-पत्नी घायल, महिला की हालत गंभीर, कार चालक फरार

हरदोई। बघौली क्षेत्र में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सण्डीला से हरदोई की ओर जा रही तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने ओवरब्रिज पर आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर लगभग 20 मीटर तक घिसटते चले गए।
दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके पति को भी चोटें आईं। हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। पास के गांव के कुछ युवक तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी कार से दोनों घायलों को बालामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने महिला की हालत को अत्यंत गंभीर बताते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया है, जबकि पति को प्राथमिक उपचार दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर मारने वाली सेंट्रो कार काफी तेज रफ्तार में थी। हादसे के बाद कार चालक बिना रुके घटनास्थल से हरदोई की दिशा में फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और चश्मदीदों की मदद से फरार वाहन का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और ओवरब्रिज पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।