ऋषि गर्गाचार्य धाम आश्रम गढ़ाया लत्तीपुर फराह मथुरा में भगवान कार्तिकेय की मूर्ति की स्थापना हुई

भगवान श्री कृष्ण के कुल गुरू ऋषि गर्गाचार्य मुनि की तपोभूमि प्राचीन ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का सर्व श्रेष्ठ स्थान गर्गाचार्य धाम आश्रम गढ़ाया लत्तीपुर में कुछ दिन पहले मंदिर में छोटे बच्चों पर भगवान कार्तिकेय जी मूर्ति खण्डित हो गई थी आज गांव के युवाओं ने मिलकर मूर्ती की स्थापना पण्डित रूपचन्द्र शर्मा जी के द्वारा आचार्य विधि विधान मंत्रों उच्चारण से की गई पहले भी युवाओं के माध्यम से गांव में कई सामाजिक धार्मिक कार्य पूर्ण हुए है और आज भी यह धार्मिक कार्य इस बात का प्रतीक है कि ऋषि गर्गाचार्य धाम आश्रम गढ़ाया लत्तीपुर की युवा पीढ़ी धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए कितनी जागृत है मूर्ती स्थापना के दौरान पंडित रूपचन्द्र शर्मा,प्रहलाद, अतरसिंह, नेमसिंह, ईश्वरी, आदि सहित समस्त गांव युवा मित्र मंडली मौजूद रही