हरदोई में बाइक सवार की पिटाई का वीडियो वायरल, अधेड़ महिला को बचाने में बाइक सवार ने खोया संतुलन, हल्की चोट आने पर भीड़ ने पीटा

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बजरिया मोड़ पर रविवार सुबह हुए एक मामूली सड़क हादसे ने देखते ही देखते बड़ा विवाद का रूप ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ द्वारा बाइक चालक की पिटाई साफ दिखाई दे रही है।
घटना के अनुसार, एक अधेड़ महिला अचानक बिना इधर-उधर देखे सड़क पार करने लगी। उसी समय सामान्य गति से आ रहा एक बाइक सवार उसे बचाने की कोशिश में संतुलन खो बैठा। इससे महिला को हल्की चोटें आईं और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा मामूली था, लेकिन इसके तुरंत बाद हालात बिगड़ गए।
मौके पर मौजूद महिला के परिजन और स्थानीय लोग गुस्से में आ गए। बिना घटना की परिस्थिति समझे उन्होंने बाइक चालक को घेरकर उसकी मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में राहगीर कई बार भीड़ को समझाने की कोशिश करते नजर आते हैं कि गलती महिला की लापरवाही से हुई थी और बाइक सवार ने उसे बचाने का प्रयास किया था, लेकिन भीड़ ने किसी की बात नहीं मानी।
घायल बाइक चालक का कहना है कि वह पूरी तरह सामान्य गति से जा रहा था और महिला के अचानक सड़क पर आने से हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बाइक सवार को बेगुनाह बताया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर स्थिति नियंत्रित की। कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर भीड़तंत्र की मानसिकता और सड़क पर लापरवाही के खतरों को सामने लाती है।