हरदोई में मानकविहीन खनन का खेल, RCL कंपनी पर नियमों के उल्लंघन का आरोप, खेत को तालाब बनाने का वीडियो वायरल, खनन अधिकारी बोले- जांच में दोषी पाए जाने पर की जाएगी कार्रवाई

हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र के कमालपुर बरेला गांव के पास RCL कंपनी द्वारा बायपास निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह खनन पूरी तरह मानकविहीन और नियमविरुद्ध है। निर्धारित मानक के अनुसार 30 बीघा क्षेत्र में अधिकतम दो मीटर गहराई तक ही खनन की अनुमति दी जाती है, लेकिन कमालपुर में जो खनन हो रहा है वह इससे कहीं अधिक गहराई तक किया गया प्रतीत हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खेत तालाब जैसा नजर आ रहा है, जो खनन की वास्तविकता का संकेत देता है। ग्रामीणों के अनुसार कंपनी स्थानीय अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमाने तरीके से खनन कर रही है। इसके चलते आसपास के लोगों में भारी आक्रोश है।
अत्यधिक गहराई तक किए गए इस खनन से गांव की मुख्य सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं, हरदोई बायपास की ओर जा रहे खुले डंपर धूल और मिट्टी उड़ाते हुए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। राहगीरों की आंखों में मिट्टी जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है, जबकि खनन स्थल के आसपास काम करने वाले लोगों को भी लगातार असुविधा हो रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि डंपरों में मिट्टी को ढककर चलवाया जाए या नियमित रूप से पानी डलवाकर धूल कम की जाए। उनका कहना है कि मानकविहीन खनन बरसात में जानलेवा साबित हो सकता है, क्योंकि जिले में पहले भी गहराई वाले गड्ढों में पानी भरने से कई बच्चों की जान जा चुकी है।
इस मामले में खनन अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। वे स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे और यदि खनन नियमों के विपरीत पाया गया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।