पीलीभीत मे रुपए लेनदेन के चलते दो अलग अलग समुदाय के लोगों के बीच हुई मारपीट।  उधार में दिए गए रुपए मांगने पर शराब के नशे में एक पक्ष ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान युवतियों को भी

राजेश गुप्ता
लोकेशन/थाना जहानाबाद, पीलीभीत
मो 9719672920

पीलीभीत मे रुपए लेनदेन के चलते दो अलग अलग समुदाय के लोगों के बीच हुई मारपीट।

उधार में दिए गए रुपए मांगने पर शराब के नशे में एक पक्ष ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी।

मारपीट के दौरान युवतियों को भी आई अंदरूनी गुम चोटे।

सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने जांच कर गैर समुदाय के तीन लोगों पर किया मुकदमा दर्ज।

सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी।


जानकारी के अनुसार पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम भंगादांडी में बीती शाम आकाश सागर पुत्र रामचंद्र और गैर समुदाय के राशिद और आसिव पुत्रगण कय्यूम तथा मेराज पत्नी कय्यूम के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर गाली गलौज के साथ मारपीट हो गई।इस दौरान आकाश की बहन शिवानी बीच बचाओ के दौरान घायल हो गई।शिवानी के शरीर में अंदरूनी चोटे आई हैं।बहीं दूसरे पक्ष की रानी के भी हाथ में चोट आई है।बताया गया है राशिद और आसिव आकाश से अपने उधार में दिए गए पैसे मांगने के लिए आकाश के घर के बाहर गए थे,उस समय आकाश शराब के नशे में था,जिस वजह से दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी के बाद गाली गलौज और मारपीट हो गई। मामला दो समुदायों के बीच का होने की जानकारी होने सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ सदर नताशा गोयल मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
मीडिया को जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा बताया गया है पैसों के लेनदेन के चलते दो पक्ष के बीच मारपीट हुई है,जिसमें आकाश की ओर से दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर दूसरे पक्ष के राशिद,आसिव और महराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।