बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की प्रतिक्रिया।

बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत पर पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद की ओर से किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने भाजपा जिला अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया इस अवसर पर किसान नेता पटेल ने कहा कि जब-जब विभीषण घर से अपमानित करके निकाले जाएंगे तब तक लंका दहन होता रहेगा तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई क़ो घर से अपमानित करके निकाला और तेज प्रताप ने पूरे बिहार में अपने अपमान का बदला लेने के लिए बिहार की जनता में प्रचार किया जिसने यह सिद्ध किया कि जो भाई-भाई का नहीं हुआ वह बिहार की जनता का कैसे हो सकता है जनता ने उनके संदेश को बहुत गहराई से समझा पटेल ने कहा की कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए और बिहार में आज जो प्रचंड जीत एनडीए की हुई है उसमें हमारे बिहार के विकास पुरुष ईमानदार छवि के श्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ईमानदार छवि और जनहित की कल्याणकारी योजनाओं की बदौलतही ऐसा हुआ है पटेल ने कहा की जीत के जश्न के साथ-साथ हम सबको जनमानस की उन सभी समस्याओं पर गंभीरता से सक्रिय होकर समाधान कराना है जिन्होंने पीलीभीत में भी लगातार वर्षों से भाजपा को सभी चुनाव में प्रचंड जीत दिलाई है और यही सोच के साथ पीलीभीत के सांसद श्री जितिन प्रसाद चौतरफ़ा विकास कराने के लिए लगातार अथक प्रयास कर रहे हैं किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि पीलीभीत सांसद एवं केद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद की प्राथमिकता है कि हमारे अन्नदाता किसान भाइयों का जिन चीनी मिलों ने भुगतान करने में गत वर्षो परेशान किया उनसे किसान भाइयों को न्याय दिलाया जाए आवागमन को सड़के जहां पर भी जो भी खराब रह गई है उनको निरंतर स्वीकृत कराकर उनका जल्द निर्माण कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को श्री जितिन प्रसाद ने निर्देश दिए हैं बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने संगठन की ताकत और उसकी मेहनत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पीलीभीत जनपद सहित प्रदेश में भी 2027 में फिर से भाजपा प्रचंड जीत का जनता के दम पर संगठन की ताकत से अपना परचम लहराएगी बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से हमारा प्रयास है कि हम निरंतर विकास कार्यों में कोई कसर ना रखें कार्यक्रम में सचिन गंगवार राम प्रसाद प्रमोद कुमार संगम बाजपेई शिवम मौर्य जैतराम अशोक कुमार अजय पाल गंगवार शरद पाल सिंह हजारीलाल वर्मा बृजेश शुक्ला हरिशंकर श्रीवास्तव हरि प्रकाश गुप्ता राकेश गंगवार सौरभ गुप्ता शिव स्वरूप गंगवार नरेश शर्मा हरिओम गंगवार लीलाधर पटेल शेखर शुक्ला आकाश गंगवार रजनीश कुमार यशपाल सिंह मुनेंद्र कुमार गंगवार विक्रम सिंह गौरव पटेल हरीश वर्मा अमित अग्रवाल पंकज शर्मा मुकेश गुप्ता राजू भैया मनोज गुप्ता संजीव मौर्य महेंद्र पाल वर्मा अखिलेश शर्मा इश्तियाक अल्वी सरदार गुरमुख सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन में ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा बीसलपुर ने सभी का आभार व्यक्त किया