शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस*

आमाडीही। शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमाडीही में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जन्म जयंती के अवसर पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कविता और भाषण के माध्यम से चाचा नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनसाय नेताम ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रत्येक शनिवार को पहनने के लिए हाऊस ड्रेस प्रदान की। इसके अलावा, वर्ष 2025-26 की त्रैमासिक परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हर्षवीणा रामटेके द्वारा कंपास बॉक्स, कॉपी और पेन प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में बाल कैबिनेट की शिक्षामंत्री कु. योगेश्वरी नेताम ने संचालन किया और बाल कैबिनेट की प्रधानमंत्री कु. गौरी नेताम ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धनसाय नेताम, शिक्षक शिक्षिकाओं में हर्षवीणा रामटेके, चंदा नाग, संतोष मानिकपुरी, फुलेश्वरी नाग और संध्या नेताम उपस्थित थे।