जम्मू रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा अभियान! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल...

जम्मू रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा अभियान

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर समय-समय पर विशेष सुरक्षा अभियान चलाए जाते हैं। इसी सुरक्षा पहल के तहत,13 नवंबर,को जम्मू रेलवे स्टेशन पर एक विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। यह अभियान रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, डाॅग स्क्वायड और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में चलाया गया।इस सुरक्षा अभियान के तहत, जम्मू रेलवे स्टेशन और आसपास के रेलवे परिसर की गहन जाँच की गई। यात्रियों के सामान, प्लेटफार्मों और आने-जाने वाली ट्रेनों की मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड द्वारा चैक किया गया। प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, बुकिंग कार्यालय और पार्सल कार्यालय का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया।

जम्मू रेलवे स्टेशन पर चलाए गए सुरक्षा अभियान के तहत, यात्रियों को सुरक्षा सावधानियों के बारे में भी बताया गया।

इस विशेष सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य, रेलवे स्टेशन पर सामान्य रेल यातायात सुनिश्चित हो। जिससे की यात्रियों को कोई असुविधा न पहुंचे। मंडल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों को भी ड्यूटी के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.यात्रियों से अपील की जाती हैं, कि अपनी यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुए, बल्कि तुरंत सुरक्षा कर्मियों तथा रेलवे की हेल्प लाइन नंबर 139 व 182 पर सूचित करें।