बरगढ़ में दर्जनों ओवरलोड ट्रकों का कहर, हादसे का खतरा बढ़ा, प्रशासन ने साधी चुप्पी 

चित्रकूटजिले के बरगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दर्जनों ओवरलोड ट्रकों का आतंक जारी है यहां के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बरगढ़ के बीच बाजार से होकर गुजरने वाले इन भारी ट्रकों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन अब तक मामले पर मौन है क्यों है क्या प्रशासन साठगांठ कर उक्त मामले को दरकिनार कर दिया गयाआपको बता दे कि बरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेमरा में चल रहे सुभाष माइंस शिल्का सेंट बालू का व्यापार किया जा रहा है जिसमें दर्जनों ओवरलोड ट्रकों की इंट्री होती है जिसमें लगातार लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। यह ट्रक मुख्य बाजार से होकर गुजरते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग संकरा होने के बावजूद इन ट्रकों पर कोई रोक नहीं है। प्रशासनिक अनदेखी के चलते सड़कें टूट रही हैं, दुकानों के सामने धूल का गुबार उड़ा रहता है और बच्चों-बुजुर्गों का सड़क पार करना जान जोखिम में डालने जैसा बन गया है।इतना ही नहीं स्थानीय मूलनिवासियों ने बताया कि धूल उड़ाने से हमारे बच्चे व हम बीमार होते हैं और भीषण बीमारियों से ग्रसित होते है।।हर घंटे ट्रक गुजरते हैं, इतने ओवरलोड कि सड़क हिलती है। कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती हैग्राम सेमरा स्थित सुभाष माइंस पर ग्रामीणों ने अवैध ओवरलोडिंग का गंभीर आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि माइनिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न इन ट्रकों की कोई इंट्री होती है और न इनका कोई रवन्न होता है ग्रामीणों की मांग है कि सुभाष माइंस को तत्काल बंद किया जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।।सवाल यह उठता है कि जब बरगढ़ थाना क्षेत्र में यह ट्रक प्रशासन के बैनर तले से होकर गुजर रहे हैं, तो आखिर इन पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही है? अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।।