सुरौधा में ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह : मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान

तहसील मऊ अंतर्गत ग्राम सुरौधा में स्व. श्याम सेवा समिति द्वारा दशहरे के दिन ग्रामीण मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसील के उप जिलाधिकारी राम ऋषि रमन (एसडीएम) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एसडीएम व समिति पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। बच्चों को प्रमाणपत्र, स्मृति-चिह्न एवं ट्राफी प्रदान की गई।

इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि ? ?ग्रामीण परिवेश की प्रतिभाएं ही हमारे देश का असली भविष्य हैं। मेहनत, अनुशासन और शिक्षा के बल पर गाँव के बच्चे किसी भी मंच पर अपनी पहचान बना सकते हैं।?

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम स्व. श्याम लाल पाल लेखपाल साहब की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा, जिससे गाँव में शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रतिभाओं को सम्मान देने की परंपरा आगे बढ़े।

समारोह का मंच संचालन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के शोध छात्र राकेश पाल "आर.के. द्वारा किया गया।

इस समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी व पं. पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश भार्गव समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे समारोह युवाओं में आत्मविश्वास जगाने और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने में मील का पत्थर साबित होंगे।