राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा के तत्वावधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष सतीष शर्मा ने की।

कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी जयदीव गर्ग, अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी (पॉक्सो) मेघवानी समता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सोनी तिवारी, अतिरिक्त न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी देसी सिंह, तथा डॉ. किरण चौहान (प्राचार्य, ज्योति भूषण प्रताप सिंह लॉ कॉलेज, कोरबा) शामिल रहीं।

इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश सतीष शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ?न्याय किसी विशेष वर्ग का अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। न्याय तक समान पहुँच सुनिश्चित करना विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रमुख उद्देश्य है।? उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत ने एक स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था स्थापित की, जिसमें गरीब, निर्बल और वंचित वर्ग के लोगों को भी न्याय प्राप्त करने का समान अवसर मिल सके।

उन्होंने आगे कहा कि विधिक सेवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित हो सके।

विशिष्ट अतिथि डॉ. किरण चौहान ने विधिक सेवा प्राधिकरणों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ?विधिक साक्षरता न्याय व्यवस्था की नींव है और यह कार्यक्रम समाज में कानून के प्रति जागरूकता लाने में अत्यंत सहायक हैं।?

कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा किया गया। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की महत्ता बताते हुए कहा कि ?कानूनी सहायता सबके लिए हर समय उपलब्ध है? ? यही इस वर्ष की थीम है।

इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल, अधिवक्तागण, लॉ कॉलेज के विद्यार्थी, प्राधिकरण के कर्मचारी और पैरालीगल वॉलंटियर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।