कोरबा को मिलेगा गौरव पथ का तोहफा — 37 करोड़ की स्वीकृति, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य…

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा-मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत कोरबा शहर के विकास को नई दिशा मिलने जा रही है। नगर निगम कोरबा क्षेत्र में लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गौरव पथ निर्माण को प्रदेश सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।यह गौरव पथ सीएसईबी चौक से जैन चौक और आईटीआई चौक से कोसाबाड़ी चौक तक बनाया जाएगा। इसके निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी और नागरिकों को आधुनिक सड़क सुविधा मिलेगी। नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. अरुण साव तथा कैबिनेट मंत्री एवं कोरबा नगर विधायक लखनलाल देवांगन के प्रति आभार जताया है। महापौर राजपूत ने कहा कि गौरव पथ का निर्माण पूरा होने के बाद यह मार्ग कोरबा की नई लाइफलाइन साबित होगा। यह सड़क शहर के मुख्य व्यावसायिक और आवासीय इलाकों को जोड़ते हुए न केवल यातायात की समस्या को कम करेगी, बल्कि शहर के सौंदर्य में भी चार चांद लगाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की ट्रिपल इंजन सरकार केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय मिलकर कोरबा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में शहर के बुनियादी ढांचे, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण से जुड़ी कई नई योजनाएं भी लागू की जाएंगी।महापौर ने कोरबा वासियों से अपील की है कि वे इस विकास यात्रा में नगर निगम का सहयोग करें, ताकि कोरबा को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने बताया कि गौरव पथ का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा, जो आने वाले समय में कोरबा के विकास की पहचान बनेगा।