आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सलबा में जनपद सदस्य को अध्यक्ष नियुक्ति पर सहायक पंजीयक कार्यालय में हुई शिकायत।

बैकुंठपुर। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सलबा, (बैकठपुर कोरिया) मे जनपद सदस्य को अध्यक्ष प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए जाने को ले कर सहायक पंजीयक कार्यालय में पत्र दे कर शिकायत की गई है शासन के नियमों के विपरीत ही जनपद सदस्य को आदिम जाति सहकारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया जो नियम की अवेहलना है जबकि वर्तमान में जनपद सदस्य है और शासन से मानदेय प्राप्त कर रहा है जिससे हितों का टकराव जनपद सदस्य रहते हुए मानदेय प्राप्त करने वाला व्यक्ति सहकारी संस्था का प्राधिकृत अधिकारी नहीं हो सकता इसके अतिरिक्त, उक्त व्यक्ति को तत्काल सदस्यता दिलाकर अध्यक्ष बनाया गया है,जो सहकारी भावना, प्रक्रिया और पारदर्शिता के भी खिलाफ है सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन सत्ता के कारण अधिकारियों पर नेताओं द्वारा दबाव बना कर किसी भी कार्यालय या संस्था में नियम के विपरीत पद दे दिया जा रहा है वहीं शिकायत पर केवल खाना पूर्ति कर कार्यवाही की जा रही है शिकायत कर्ता ने बताया कि मेरे द्वारा सहायक पंजीयक कार्यालय में शिकायत किए लगभग 3 माह बीत चुके है जिसके बाद भी कार्यवाही नहीं की गई है वहीं जब सहायक पंजीयक कार्यालय के अधिकारी द्वारा शिकायत पत्र कार्यवाही बात की गई तो टाल मटोल जवाब दे कर पल्ला झाड़ते नजर आए इससे यह प्रतीत होता है कि शासन सत्ता के कारण कार्यवाही नहीं की जा रही है।