निर्वाण टाइम्स कार्यालय का खड्डा उप नगर में हुआ उद्घाटन

कुशीनगर।नगर पंचायत खड्डा में गुरुवार को निर्वाण टाइम्स कार्यालय का उद्घाटन किया गया कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा मंत्री संतराज यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया इसी क्रम में उपाध्यक्ष प्रेस क्लब गोरखपुर भूपेंद्र द्विवेदी, विनय तिवारी चिफ एडिटर निर्वाण टाइम्स, जिला प्रभारी अमित ओझा,जिला प्रभारी महाराजगंज मृत्युंजय कुमार मिश्रा, प्रभात कुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी देवरिया व अन्य लोगों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निष्पक्ष और सशक्त मीडिया किसी भी समाज की विकास में अहम भूमिका निभाता है उन्होंने स्थानीय पत्रकारों का मनोबल बढ़ाते हुए बधाई दी और उम्मीद किया कि इस प्रेस कार्यालय से क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावित तरीके से उठाया जाएगा वहीं रितेश मिश्रा प्रेस क्लब गोरखपुर ने अपने संबोधन में कहा कि एक छत के नीचे प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए यह एक विशेष स्थान है जहां से खबरों का आदान-प्रदान समय से होता रहेगा जिससे समाज में निष्पक्ष संदेश देने कार्य होता रहेगा तथा सूचना के दौरान हमे कार्यालय में समाचार संकलन करने का पुरा समय भी प्राप्त हो सकेगा इस मौके पर मसरुर रिजवी जिला प्रभारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों की नगर पंचायत में बैठने की व्यवस्था नहीं थी जिसके कारण समाचार भेजने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इस समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रेस कार्यालय का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर फतेह आलम अंसारी, अबुलैश अंसारी, उग्रसेन कुमार गुप्ता जगदीश कुमार सिंह, सरताज आलम ,एचडी अमिताभ अंसारी, कंप्यूटर जगत से अनिल कुमार सिंह, खबर भोजपुरी से हनुमान सिंह, सुदामा सिंह पटेल, मेराज अहमद, ज्ञानेंद्र पांडे, अभिषेक शाही, संदीप श्रीवास्तव, दीनानाथ मद्धेशिया, संतोष जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता शिशु गोविंद राव, रामावतार प्रजापति, दिलीप कुमार मिश्रा, माइक संचालन पन्ने लाल यदुवंशी के साथ आदि लोग उपस्थिति रहे।