BSF व पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हजारों नशीली गोलियों सहित तस्कर गिरफ्तार 

श्रीगंगानगर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। घड़साना पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हरीओम शर्मा उर्फ शिवरतन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4000 प्रेगाबालिन कैप्सूल और 2000 टैपेंटाडोल गोलियां बरामद की गई हैं। थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि बीएसएफ टीम का इस कार्रवाई में अहम योगदान रहा।

नशे के खिलाफ कार्रवाई....

गिरफ्तार आरोपी :- हरीओम शर्मा उर्फ शिवरतन, वार्ड नं. 02 का निवासी

रामद सामग्री :- 4000 प्रेगाबालिन कैप्सूल और 2000 टैपेंटाडोल गोलियां

कार्रवाई की विशेषता :- घड़साना पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई

निर्देशक :- पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन

श्रीगंगानगर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने 5710 प्रतिबंधित प्रेगाबलीन और टेंपलाडोल टैबलेट बरामद की थीं। इसके अलावा, पुलिस ने 50 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब और लाहन नष्ट किया था और 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया था।