जयपुर जयपुर में आरटीसी की बस में लगी थी आग,पीलीभीत के लोगों की हुई थी मौत, एआरटीओ पीलीभीत कार्रवाई में जुटे। पीलीभीत के अमरिया और जहानाबाद से जाने वाली इस तरह की बसों पर अवैध तरीके से सामान को

राजेश गुप्ता
लोकेशन पीलीभीत
मो 9719672920

जयपुर जयपुर में आरटीसी की बस में लगी थी आग,पीलीभीत के लोगों की हुई थी मौत, एआरटीओ पीलीभीत कार्रवाई में जुटे।

पीलीभीत के अमरिया और जहानाबाद से जाने वाली इस तरह की बसों पर अवैध तरीके से सामान को लाया और ले जाया जाता है।


पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के द्वारा अनाधिकृत रूप से चल रही बसों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें जनपद के विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान मार्ग से गुजर रही बसों में बैठी क्षमता से अधिक सवारियों,परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रही बसों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई।इस कार्यवाही में जम्मू कश्मीर नंबर की एक बस क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित होते पाई गई,जिसको पूरनपुर गेट पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया है।
इसी प्रकार नागालैंड नंबर की एक स्लीपर बस क्षमता से अधिक सवारी तथा बस के ऊपर अत्यधिक ऊंचाई में लादे गए सामान को लेकर संचालित होती पाई गई, इसको थाना गजरौला में सीज कर दिया गया।इस बस का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि बस में मानक के विरुद्ध सीट क्षमता में वृद्धि की गई है तथा आपात कालीन स्थिति के लिए इमरजेंसी गेट भी नहीं लगा हुआ था।जिसके तकनीकी निरीक्षण हेतु तकनीकी अधिकारी एआरटीओ वैभव सोती को निर्देशित किया गया है।इसी प्रकार से अन्य प्रदेशों से आवागमन करने वाली तीन अन्य बसों का क्षमता से अधिक सवारी एवं परमिट शर्तों के उल्लंघन में चालान की कार्यवाही की गई इस प्रकार की गई प्रवर्तन कार्रवाई में दो बसों के विरुद्ध सीज एवं तीन बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई से 157000 रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया है।
इसके अलावा पीलीभीत के जहानाबाद और अमरिया से दिल्ली और जयपुर को जाने वाली इस तरह की बसों पर भी अवैध तरीके से जैकेट के बड़े-बड़े कट्टो के बंडलों को बस के अंदर और वस की छतों पर लदे हुए देखा जा रहा है।आखिर इन पर कारवाई कब होगी।