प्रोजेक्ट वीरगाथा 5.0: देशभक्ति और वीरता की भावना को जागृत करने का महाकुंभ*

इग्नाइट स्कूल, वीरेंद्र नगर, सरायपाली में 31 अक्टूबर 2025 को प्रोजेक्ट वीरगाथा 5.0 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और वीरता की भावना को जागृत करना था।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. लेख रंजन बी. पात्रो ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया और छात्रों तथा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। सिंधु प्रधान, प्रधान पाठक, हिंदी माध्यम, रींकी नंदे, प्रधान पाठक, अंग्रेजी माध्यम, ज्योति प्रधान, सहायक शिक्षिका, खिरोद्र कुमार साहू, सहायक शिक्षक, और रीवाराम वर्मा, सहायक शिक्षक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में छात्रों ने अपने क्षेत्र की वीरता की कहानियों को विभिन्न माध्यमों से प्रस्तुत किया, जिसमें निबंध, वीडियो, चित्रकला आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति जागरूक किया और उनमें देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।

स्कूल प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। इस आयोजन ने इग्नाइट स्कूल को एक नई पहचान दी है और यह साबित किया है कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों के समग्र विकास का माध्यम भी है।