नगर विकास मंत्री ने शहरी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन,ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को रायबरेली क्लब में जनपद रायबरेली के शहरी क्षेत्र की विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इस अवसर पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से 100 सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया गया।साथ ही विद्युत विभाग की बिजनेस प्लान वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 4 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से 7 कार्यों तथा आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 2 लाख रुपये के 4 कार्यों का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।अपने संबोधन में मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा कि रायबरेली का गौरवशाली इतिहास रहा है,यह सदैव राजनीति, संस्कृति और जनसेवा का केंद्र रहा है।उन्होंने कहा कि सदर विधायक अदिति सिंह के अथक प्रयासों से जनपद में तीव्र गति से विकास कार्य संपन्न हो रहे हैं,जिससे नागरिकों के जीवन को अधिक सुलभ और सहज बनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि नगर पालिका रायबरेली सदर क्षेत्र में वर्ष 2023-24 में 76 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2024-25 में 73 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए धन आवंटित किया गया है।मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना,कारीगरों एवं लघु व्यापारियों को सशक्त करना अनिवार्य है।उत्तर प्रदेश देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा। उन्होंने आगे कहा कि विद्युत विभाग द्वारा जनपद में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं और हमारा संकल्प है कि वर्ष 2025 तक जनपद का कोई भी गांव या मजरा विद्युतीकरण से वंचित न रहे।
शहर की सड़कों का मरम्मत कार्य और निर्माण शीघ्र होगा पूरा:सदर विधायक
सदर विधायक अदिति सिंह ने इस अवसर पर कहा कि लंबे समय से शहर की कई सड़कों की स्थिति जर्जर थी।उन्होंने बताया कि मंत्री जी से इन सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु अनुरोध किया गया था, जिसे उन्होंने गम्भीरता से लेते हुए तुरंत स्वीकृति प्रदान कर धन आवंटित कराया।उन्होंने बताया कि कई सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है,कुछ निर्माणाधीन हैं तथा कुछ में कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है।
उन्होंने कहा कि सरकार जनहित के विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रही है।
खाली सहाट रामलीला स्थल का निरीक्षण
कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने खाली सहाट रामलीला स्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने वंदन योजना के अंतर्गत चल रहे सुंदरीकरण कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण किया और मंदिर में विधायक अदिति सिंह के साथ पूजा-अर्चना भी की।
सड़क मरम्मत कार्यों का शुभारंभ

मंत्री ने घंटाघर तिराहे से मधुबन क्रॉसिंग रोड तक सड़क मरम्मत कार्य को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि सड़क बनने से शहर के नागरिकों को जाम से राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।उन्होंने विधायक अदिति सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके अनुरोध पर ही यह कार्य स्वीकृत हुआ और शीघ्र ही पूर्ण होगा।
संकल्प अभियान के तहत व्यापारियों से संवाद

इसके उपरांत मंत्री ने सदर विधायक अदिति सिंह के साथ नगर के व्यापारियों से मुलाकात की और संकल्प अभियान के तहत घटी जीएसटी दरों के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम में भाग लिया।उन्होंने कहा कि घटी जीएसटी दरों का लाभ न केवल व्यापारियों को बल्कि आम जनता को भी प्राप्त होगा।इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विवेक विक्रम सिंह, पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह,पूर्व विधायक रामलाल अकेला,जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।