एक उम्मीद (NGO) का कानपुर नगर मे हुआ विस्तार

महेश प्रताप सिंह

कानपुर ब्यूरो । एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं युवाओं के लिए करे जा रहे कार्यों को समाज एक बड़े वर्ग द्वारा पसंद किया जा रहा है जिस कारण लगातार प्रदेश के कई हिस्सों में लोग एनजीओ के साथ जुड़ रहे हैं इसी क्रम में कानपुर नगर स्थित एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के ऑफिस में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित यादव एवं राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के दिशा निर्देश पर उमेश भार्गव "प्रभारी" (कानपुर नगर) के नेतृत्व में कानपुर नगर के समाजसेवियों ने एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति का दामन थामा जिसमें अनिल राजपूत को जिला प्रचार मंत्री कानपुर नगर, कुशाल गुप्ता को मीडिया प्रभारी कानपुर नगर ,विशाल शुक्ला को जिला सचिव कानपुर नगर ,अभय शर्मा को विधानसभा मंत्री गोविंद नगर पद पर नियुक्ति पत्र आई कार्ड देते हुए अंग वस्त्र पहनकर नियुक्त किया गया। इस मौके पर उमेश भार्गव (प्रभारी- कानपुर नगर), महेश श्रीवास्तव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष- कानपुर नगर),राहुल गुप्ता (जिला मंत्री- कानपुर नगर),पूर्णिमा शर्मा (विधानसभा मंत्री- गोविंद नगर) आर्यन शर्मा (मीडिया प्रभारी- कानपुर ग्रामीण) ,अभिषेक चौरसिया( कार्यालय प्रभारी), अनिल शर्मा आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।