कश्मीर घाटी के पजगोम से अवंतीपोरा सेक्शन के बीच शीतकालीन मौसम के मद्देनजर डेस्ट्रेसिंग कार्य! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

जम्मू.भारतीय रेलवे ने शीतकालीन मौसम को देखते हुए, रेलवे ट्रैको की सुरक्षा और यातायात को सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय को लागु करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक जम्मू ने पजगोम से अवंतीपोरा सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैको की नियमित निगरानी और डेस्ट्रेसिंग का कार्य करने का निर्णय दिनांक 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक लिया गया है। जिसमें कश्मीर घाटी की कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड , शॉर्ट ओरिजनेटेड तथा कुछ ट्रेनों का विस्तार किया गया हैं।

जो इस प्रकार हैं.

1. ट्रेन संख्या 64652 (बारामूला - संगलदान) को अवंतीपोरा रेलवे स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया हैं।

2. 74615 ( बनिहाल - बारामूला) को अवंतीपोरा रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजनेटेड किया गया हैं।

3. 74614 ( बारामूला - बनिहाल) इस ट्रेन सेवा को संगलदान रेलवे तक विस्तारित किया गया हैं।

यात्रियों से अनुरोध हैं। कि अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले ट्रेन की सटीक जानकारी भारतीय रेल की वेबसाइट, NTES या 139 डायल कर ले सकते हैं।