जम्मू मंडल ट्रेन संख्या 04688/04687 का संचालन अगले 30 दिनों के लिए बड़गाम रेलवे स्टेशन से संगलदान रेलवे तक किया गया

जम्मू मंडल में यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए ट्रेन संख्या 04688/ 04687 जो बड़गाम रेलवे स्टेशन से बनिहाल तक जाती हैं। इन ट्रेनों को संगलदान रेलवे स्टेशन तक 21 अक्टूबर से अगले 30 दिनों के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया गया हैं। यह निर्णय मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल की अगुवाई में त्योहारों को देखते हुए लिया गया हैं।21 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 04688 बड़गाम रेलवे स्टेशन से सुबह 07.20 पर रवाना होकर सुबह 11.10 बजे संगलदान पहुंचेगी व ट्रेन संख्या 04687 शाम को 16.45 बजे संगलदान रेलवे स्टेशन से रवाना होकर रात में 19.55 बजे बड़गाम पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेनें सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों से अनुरोध हैं कि अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की सही जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, 139 या NTES से प्राप्त करें।