दीपों की रौशनी में जागी लोकतंत्र की ज्योति

दीपों की रौशनी में जागी लोकतंत्र की ज्योति ? मेरा युवा भारत द्वारा मतदाता जागरूकता दीपोत्सव का आयोजन! दीवाली की रात्रि में जब पूरा नगर दीपों से आलोकित था, उसी अवसर पर जिला स्वीप कोषांग, मधेपुरा के तत्वावधान में मेरा युवा भारत, मधेपुरा द्वारा ?लोकतंत्र का दीप जलाएं, मतदान अवश्य कराएं? संदेश के साथ एक विशेष मतदाता जागरूकता दीपोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन संत अवध इंटर कॉलेज, मधेपुरा के समीप भव्य रूप से संपन्न हुआ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए जिले के मतदाताओं में जागरूकता एवं सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित करना था। दीपोत्सव के दौरान युवाओं ने आकर्षक रंगोली निर्माण एवं सैकड़ों दीयों की सजीव सजावट के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर उपनिदेशक, मेरा युवा भारत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ?हर दीपक केवल प्रकाश का प्रतीक नहीं, बल्कि लोकतंत्र के उज्जवल भविष्य का भी प्रतीक है। प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना चाहिए।?आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएँ, पुरुष एवं युवा मतदाता इस प्रेरणादायक दृश्य को देखने पहुंचे। उपस्थित सभी लोगों ने ?पहले मतदान, फिर जलपान? का नारा बुलंद किया और मतदान करने की शपथ भी ली।दीपों की रौशनी और रंगोली की आभा के बीच यह आयोजन एक अद्भुत उदाहरण बना, जिसने यह संदेश दिया कि प्रत्येक दीपक में लोकतंत्र की नई उम्मीद जल रही है।