आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के निमित्त वाहन कोषांग की समीक्षात्मक बैठक की गयी। 

आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह द्वारा समाहरणालय कार्यालय वेश्म में वाहन कोषांग की समीक्षात्मक बैठक की गयी।समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी, वाहन कोषांग, मधेपुरा द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कार्य उपयोग हेतु पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही अर्द्धसैनिक बल के लिए आने-जाने हेतु पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा बैठक में उपस्थित वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों की संख्या संकलित कर पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि मतदान दल के वाहन का रूट चार्ट अविलंब तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।