“शतरंज के मोहरों संग जागा मतदान का विचार — वोट डालने की है बारी, मतदाता रहो तैयार!”

मधेपुरा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत बी. पी. मण्डल इनडोर स्टेडियम, मधेपुरा में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता के साथ मतदाता जागरूकता का अनोखा संदेश दिया।कार्यक्रम का आयोजन स्वीप कोषांग, मधेपुरा के सहयोग से हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने ?स्वीप प्रतीक टी-शर्ट? पहनकर भाग लिया और संदेश दिया ?शतरंज की तरह, हर कदम है सोच-विचार,
वोट डालने की है बारी, मतदाता रहो तैयार।?इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना जगाना और आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देना था।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह के नेतृत्व में स्वीप कोषांग द्वारा जिले में निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप नोडल अधिकारी ने कहा कि ?युवा पीढ़ी को मतदान के प्रति जागरूक कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है।? कार्यक्रम में विद्यालयों के प्रशिक्षकगण, स्वीप टीम, खेल प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने संकल्प लिया ? ?पहले मतदान, फिर जलपान।?