संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


अवागढ़/एटा:

जनपद एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जिनावली में आज सुबह अर्द्धनग्न अवस्था में एक 18 वर्षीय युवक का शव धान के खेत में पाया गया है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। सुबह होने पर ग्रामीणों ने खेत में पड़े युवक के अर्द्धनग्न लहूलुहान शव को देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते हैं अवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने मौके पर पहुंच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया। घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए साथ ही फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने लिए हैं और पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।

जिनावली में धान के खेत में मृतक युवक के शव की पहचान कर ली गई है। पिंटू पुत्र देवराज बघेल निवासी जिनावली थाना अवागढ़ जनपद एटा के रूप में मृतक युवक की पहचान हुई है। मृतक के पिता देवराज बघेल ने बताया है की पिंटू सुबह अपने घर से निकला था इसके कुछ देर बाद ही उसका शव खेत में मिला है। मृतक के पिता ने बताया है हमारे बेटे को मार कर खेत में फेंक दिया गया है। देवराज बघेल ने पुत्र पिंटू की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। पिंटू के शव को देखकर लोग तरह-तरह की अटकने लगा रहे हैं।

मृतक के पिता देवराज बघेल ने बताया है कि उनका बेटा पिंटू सुबह 3:00 बजे तक घर पर ही था। सुबह के टाइम घर से बाहर निकला है। देवराज बघेल ने आशंका जताई है कि दुश्मनों ने उसके बेटे की हत्या करके बेटे का शव खेत में फेंक दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया है कि डायल 112 और सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थी और पुलिस घटनास्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पुलिस द्वारा जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु डेड बॉडी को जिला अस्पताल एटा में पीएम हाउस भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों कि स्थिति साफ़ हो पाएगी।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।