चिन्मय विद्यालय में मनाया गया प्रतियोगिताओं का उत्सव

ऊंचाहार,रायबरेली।चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी, ऊँचाहार में विविध रंगों और उल्लास से भरपूर प्रतियोगिताओं का उत्सवमनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा कई प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया, जिनमें इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता,इंटर हाउस संगीत प्रतियोगिता,विश्व सांख्यिकी दिवस समारोह एवं रंगोली प्रतियोगिता प्रमुख रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी द्वारा दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण के साथ हुआ।इसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रतिभा क्षेत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।विश्व सांख्यिकी दिवस के अंतर्गत भाषण, पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों ने सांख्यिकी के महत्त्व और इसके व्यावहारिक उपयोगों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।वहीं संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय परिसर सृजनात्मकता के रंगों से सज उठा।इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों की सहभागिता भी सराहनीय रही।अभिभावकों ने न केवल बच्चों का उत्साहवर्धन किया,बल्कि कार्यक्रम के कुछ अंशों में सक्रिय रूप से भाग भी लिया।

प्राचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में निहित प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं और आत्मविश्वास, सहयोग एवं सृजनशीलता जैसे मूल्यों को प्रोत्साहित करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों द्वारा अत्यंत कुशलता से किया गया तथा निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की।अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए समस्त सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।