पूजा के दीपक से लगी आग,वृद्ध महिला झुलसकर गंभीर घायल,जिला अस्पताल रेफर 

शिवगढ़,रायबरेली।पूजा के दीपक से निकली चिंगारी वृद्ध महिला के लिए घातक हो गई,जिससे महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बीते शुक्रवार की देर रात शिवगढ़ थाना क्षेत्र के चन्दापुर मजरे गूढ़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक वृद्ध महिला आग लगने से चीखने और चिल्लाने लगी।परिजन उसे बचाने के प्रयास में लगे। परंतु महिला आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हों गई।वृद्ध महिला कलावती पत्नी जगन्नाथ उम्र 80 वर्ष घर में चारपाई पर लेटी हुई थी।बगल में ही घर में पूजा के बाद दीपक जल रहा था।दीपक से ही अज्ञात कारणों से चारपाई के पास बिस्तर में आग लग गई। जब तक वृद्ध महिला कुछ समझ पाती,तब तक आग ने महिला के कपड़ों में पकड़ लिया।महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे।कड़ी मशक्कत से आग को बुझ पाई और घायल अवस्था में वृद्ध महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए शिवगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया,जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया है।परंतु महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।