बाइक सवार युवक की मौत,एक अन्य घायल

रायबरेली।ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बड़ी बाग उमरन के पास बाइक सवार की कार से टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत और एक युवक घायल हुआ।दुर्घटना के बाद राहगीरों ने कार को रोक लिया।बताते चले कि मृतक युवक गुरमीत 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामसुमेरे निवासी पूरे बेचू मजरे उमरन किसी कार्यवश ऊंचाहार जा रहा था,ऊंचाहार सलोन मार्ग पर सलोन की तरफ से आ रही कार से टकरा गया।बताया जा रहा है कि बाइक सवार एक अन्य चौपहिया वाहन को ओवरटेक करते समय दुर्घटना के शिकार हुए है।दुर्घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने शव को कब्जे में लेकर घायल को सीएचसी रोहनिया भेजा और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।