वैभव की मिली एक झलक तो झूम उठे पटनावासी

पटना : भारतीय टीम के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी काफी कम समय में ही लोगों के दिलों पर राज करने लगे हैं. वह जहां भी शिरकत करने के लिए जाते हैं. वहां उनके चाहने वालों की भीड़ लग जाती है. हाल ही में उन्होंने बिहार की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक रणजी मैच में हिस्सा लिया था. जहां मैच के दौरान उनका बल्ला तो कुछ खास नहीं चला. हालांकि, इसके बावजूद बिहार की टीम पारी और 165 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही

वैभव का एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे फैंस

पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में मैच समाप्त होने के बाद वैभव के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे. युवा स्टार ने अपने चाहने वालों को निराश भी नहीं किया. मैच के बाद 14 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी मंद-मंद मुस्कान लिए और हाथ हिलाते हुए बाउंड्री रोप तक पहुंचे. जहां उन्हें देखते ही फैंस भाव विभोर हो गए. इस दौरान कुछ लोगों को उनके स्वागत में नारे लगाते हुए पाया गया.

जय हो बिहार के लाला? नारे से गूंज उठा स्टेडियम

वैभव सूर्यवंशी को साक्षात अपने सामने देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. कुछ लोगों को इस दौरान ?जिया हो बिहार के लाला? जैसे नारे लगाते हुए देखा गया. जिसका युवा स्टार ने हाथ जोड़कर स्वागत किया.

बिहार ने रणजी ट्रॉफी 2025 के शुरुआती दो मैचों के लिए वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान, जबकि सकीबुल गनी को कप्तान नियुक्त किया है. बतौर उपकप्तान वैभव अपने पहले रणजी मैच में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए और 14 रन बनाकर आउट हुएl