पत्नी को फोन कर बताया हो गया है एक्सीडेंट, फिर मोबाइल हुआ बंद, दो दिन बाद कुएं में मिली लाश

राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो दिन से लापता एक युवक की लाश कुएं से बरामद की गई। मृतक की पहचान अभिषेक वरुण के रूप में हुई है, जो कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मलाई पकड़ी इलाके के निवासी थे और वर्तमान में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

परिजनों के मुताबिक, अभिषेक रविवार की शाम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एक मित्र की एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के बाद उन्होंने पत्नी से कहा कि वह दोस्त के साथ आ रहे हैं और परिवार को पहले भेज दिया। रात में अभिषेक ने पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने उन्हें काफी तलाशा और फिर कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी। मंगलवार सुबह बेऊर इलाके के एक कुएं से शव मिलने के बाद जब पहचान की गई तो पता चला कि वह लापता अभिषेक वरुण का ही शव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

इधर, राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया। हर गली में डर, हर घर में बेचैनी।

बेरोजगार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुंडाराज।" घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। परिजन सदमे में हैं और स्थानीय लोगों ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है कि यह हादसा था या किसी गहरी साजिश का हिस्सा।