सैकड़ो लोग बीएसपी को छोड़ एएसपी की ली सदस्यता

आलापुर (अंबेडकर नगर) आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगाया है और सैकड़ो लोगों ने बीएसपी को छोड़कर एएसपी की सदस्यता ग्रहण किया। मालूम हो जहांगीरगंज में आजाद समाज पार्टी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला प्रभारी सुनील कुमार चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष चंद्रकेश गौतम के शानदार संचालन में कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए आजाद समाज पार्टी ने बीएसपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान कुमारी विनीता निषाद ने लगभग 250 महिलाओं के साथ आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिला प्रभारी सुनील चौधरी, भीम आर्मी के मण्डल कार्यकारिणी सदस्य अविनाश भारती ने विनीता निषाद एवं उनके साथ भारी संख्या में आई महिलाओं को पार्टी का झंडा देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान कार्यक्रम को तहसील संयोजक चन्दन आजाद, चंद्रकेश गौतम, सुनील चौधरी, अविनाश भारती, अनुभा देवी, विनीता निषाद, जगदीश कुमार, बादल राव, राजेन्द्र मौर्य, श्रीचन्द, अरविन्द विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, सोनू कुमार, रामरती, रेखा, आदि लोगों ने अपनी बैठक को सम्बोधित किया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया। जिला प्रभारी सुनील चौधरी ने कहा कि विनीता दीदी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी के साथ आधी आबादी को मजबूती मिलेगी और बाबा साहब डा,अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के मिशन को मजबूती मिलेगी। तालियों की गड़गड़ाहट एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का जोश देख मुख्य अतिथि ने बहुजन समाज पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की बी टीम की संज्ञा देते हुए इससे कार्यकर्ताओं को सावधान रहने को कहा। इस दौरान विनीता निषाद को पार्टी की तरफ से रामनगर पूर्वी का प्रत्याशी घोषित किया गया तो कार्यकर्ताओं का जोश उत्साह और बढ़ गया और पूरा पंडाल सांसद चन्द्रशेखर रावण एवं विनीता निषाद जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। इस दौरान संगीता, सिताबुल निशा, सुमन भारती, पूजा, किरन, कुसुमलता, रंजीता, सुधरा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।