अनुदानित बीज उपलब्ध:चना, मटर, मसूर, सरसों और गेहूं के बीज मिलेंगे सब्सिडी पर

अनुदानित बीज उपलब्ध:चना, मटर, मसूर, सरसों और गेहूं के बीज मिलेंगे सब्सिडी पर

अंबेडकरनगर
जनपद में किसानों को रबी की फसल की बुवाई में कोई समस्या न हो, इसके लिए राजकीय कृषि बीज भंडारों पर अनुदानित बीज उपलब्ध कराए गए हैं। किसानों को चना, मटर, मसूर, राई/सरसों और गेहूं के बीज सब्सिडी पर मिलेंगे।जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी ने बताया कि किसानों को समय पर रबी की फसलों की बुवाई करने में मदद करने के लिए सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर बीज उपलब्ध करा दिए गए हैं। उपलब्ध बीजों में चना 74.08 क्विंटल, मटर 80 क्विंटल, मसूर 100 क्विंटल, राई/सरसों 65.90 क्विंटल और गेहूं 2795.20 क्विंटल शामिल है।इसके अतिरिक्त, सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर सरसों के निःशुल्क मिनीकिट भी उपलब्ध हैं। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से शरदकालीन गन्ने के साथ सरसों की सहफसली बुवाई के लिए 4.00 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से सरसों का बीज मुफ्त दिया जा रहा है। इसी तरह, गन्ने के साथ मसूर की सहफसली बुवाई के लिए भी निःशुल्क बीज वितरित किया जा रहा है।इच्छुक किसान अपने विकास खंड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार से संपर्क कर अनुदान पर बीज प्राप्त कर सकते हैं। बीज प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ भंडार प्रभारी से संपर्क करना होगा। बीजों का वितरण पॉस मशीन के माध्यम से किया जाएगा।