चोरी के दो दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

चोरी के दो दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

अम्बेडकरनगर।
थाना महरुआ क्षेत्र के ग्राम रामनगर कर्री (गौतम नगर) में एक बुजुर्ग महिला के घर चोरी की घटना के बाद पुलिस की लापरवाही सामने आई है। घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद थाना पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता सीता देवी पत्नी स्व. जगजीवन राम ने बताया कि 15 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 5 बजे वह शौच के लिए बाहर गई थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का चैनल तोड़कर भीतर प्रवेश किया। जब वह लौटीं तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और बहू के बक्से का ताला टूटा हुआ पड़ा है। उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद चोरी हो गए थे।
सीता देवी ने बताया कि गांव के ही जगदीश पुत्र स्व. भुन्डे, गरीब पुत्र स्व. बिरजू, अजय और कपूर पुत्रगण जगदीश को घर से भागते हुए देखा गया। इसी दौरान एक आरोपी का मोबाइल फोन मौके पर गिर गया, जिसे लेकर पीड़िता थाना महरुआ पहुंची।
पीड़िता के अनुसार, थानाध्यक्ष ने मोबाइल तो अपने पास रख लिया, लेकिन उन्हें पूरे दिन थाने में बैठाए रखा, बिना किसी कार्रवाई के शाम को यह कहकर भेज दिया कि "हम शाम को आएंगे"। हालांकि, दो दिन गुजर जाने के बाद भी न तो कोई जांच हुई और न ही एफआईआर दर्ज की गई।
पीड़िता ने अब पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि पुलिस घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।