चौकी इंचार्ज ने आग बबूला होकर पीड़ित से की मारपीट, पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

*चौकी इंचार्ज ने आग बबूला होकर पीड़ित से की मारपीट, पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।*

*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆सिटी अपडेट न्यूज।*

रजावली/फिरोजाबाद: नगला बीच पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा पर पीड़ित के साथ मारपीट का आरोप, पीड़ित ने चौकी प्रभारी के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में दी तहरीर।

नगला बीच। थाना रजावली क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ निवासी रहीशपाल सिंह पुत्र कुंवरलाल सिंह ने थाना रजावली अंतर्गत पुलिस चौकी नगला बीच के दरोगा व चौकी इंचार्ज पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

प्रार्थी रहीशपाल सिंह के अनुसार, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को वह अपने रिश्तेदारों के साथ थाना रजावली गया था। उसी दौरान दरोगा धनश्याम दीक्षित ने उसे पुलिस चौकी नगला बीच पर बुलाया था। वहां पुलिस चौकी पर मौजूद चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने उससे गाली-गलौज की और मारपीट कर दी। जब उसने बेवजह मारपीट करने पर विरोध किया तो चौकी प्रभारी द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पीड़ित का कहना है कि यह सब दरोगा धनश्याम दीक्षित की मौजूदगी में हुआ, दारोगा ने बीच-बचाव करने के बजाय पीड़ित को ही गलत बताया। पीड़ित रहीश पाल सिंह ने बताया है कि इस घटना से उसका परिवार बेहद आहत है और न्याय की उम्मीद में उसने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के विरुद्ध एसएसपी कार्यालय फिरोजाबाद पहुंचकर लिखित शिकायत दी है।

पीड़ित ने शासन प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट: रमेश जादौन फिरोजाबाद