कंपोजिट विद्यालय इसौली 75अंक लेकर बना चैंपियन, मुड़समां न्याय पंचायत के गहला विद्यालय में हुई खेलकूद प्रतियोगिता।

*कंपोजिट विद्यालय इसौली 75अंक लेकर बना चैंपियन, मुड़समां न्याय पंचायत के गहला में हुई खेलकूद प्रतियोगिता।*

*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

अवागढ़/एटा:

आज दिनाक 25/10/2025 को श्री जसवंत सिंह उ0मा0वि0 गहला के प्रांगण में मुड्समा न्याय पंचायत स्तरीय मिनी बाल क्रीङा प्रतियोगिया का शुभारंभ विद्यालय के खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार व राम बहादुर सिंह प्रधानाध्यपक ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सयुक्त रूप से प्रतियोगिया का शुभारंभ किया।
*प्रतियोगिया में धनवीर सिसोदिया व ब्लॉकमंत्री कुशलेन्द्र प्रताप सिंह प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागी छात्रों को खेल की शपथ दिलवायी*
*प्रतियोगिया में ऑल ओवर चेम्पियन में*
*75 अंक के साथ कम्पोजिट विद्यालय इसौली ने प्रथम स्थान*
*44 अंक के साथ कम्पोजिट वि0 बाबरपुर द्वितीय स्थान*
*34अंक के साथ पू0मा0विं0 नीमखेडा तृतीय स्थान*
*32 अंक से प्रा0बि0भीलनगर चतुर्थ स्थान पर रहे*
*50 मी0 प्राथमिक बालक वर्ग में*
नितिन प्रा0विं0 इसौली प्रथम,
यस प्रा0वि0 नीमखेड़ा द्वितीय,
दुष्यन्त कम्पोजिट वि न0 कांस तृतीय रहे।
*बालिका वर्ग में*
अंशिका प्रा0वि0 बाबरपुर प्रथम,
उर्वी प्रा0वि0 जरानी खुर्द द्वितीय
डोली प्रा0वि0 भीलनगर तृतीय
*100 मी0 जूनियर बालक वर्ग मे*
राज पू0मा0वि0 नीमखेडा प्रथम,
श्रवण श्री जसवंत सिंह गहला द्वितीय
श्रीकांत पू0मा0वि0 चिरावली तृतीय रहे
*बालिका वर्ग में*
सोफिया उ0मा0वि0 बाबरपुर प्रथम,
राशि उ0प्रा0वि0 इसौली द्वितीय,
मुस्कान उ0मा0वि0 मुड्समा तृतीय रहे
*100मी0 प्राथमिक बालक वर्ग में*
प्रभात प्रा0वि0 जरानी खुर्द प्रथम,
शरद प्रा0वि0 इसौली द्वितीय,
विजय प्रा0विं0 न0 भिकारी तृतीय रहे।
*बालिका वर्ग में*
डोली प्रा0बि0 भीलनगर प्रथम,
मोनिका प्रा0वि जरानी खुर्द द्वितीय
वीनेश प्रा0वि0 इसौली तृतीय स्थान पर रहे।
*200मी0जूनियर बालक वर्ग में*
आर्यन उ0मा0वि0 बाबरपुर प्रथम,
मोहित उ0मा0वि0 इसौली द्वितीय,
आदित्य उ0मा0विं0 चिरावली तृतीय रहे।
*बालिका वर्ग में*
गुंजन उ0मा0वि0 इसौली प्रथम,
ललिता उ0मा0वि0 मुड्समा द्वितीय,
पालक पू0मा0वि0 नीमखेड़ा तृतीय रहे
*200मी0 प्राथमिक बालक वर्ग में*
राहुल प्रा0वि0 इसौली प्रथम,
सज्जन प्राथमिक वि0 जरानी खुर्द द्वितीय,
भानु प्रताप प्रा0वि0 न0 भिकारी तृतीय रहे
*बालिका वर्ग में*
रोशनी प्रा0वि0 न0भिकारी प्रथम
भारती प्रा0वि0 भीलनगर द्वितीय
*400मी0जूनियर बालक वर्ग में*
श्रीकांत पू0मा0वि0 चिरावली प्रथम,
दीपेन्द्र उ0मा0वि0 इसौली द्वितीय,
राज उ0मा0वि0 नीमखेड़ा तृतीय रहे।
*बालिका वर्ग में*
अर्चना कम्पोजिट नीमखेड़ा प्रथम,
प्रदीक्षा उ0मा0वि0 इसौली द्वितीय,
मुस्कान कम्पोजिट मुड्समा तृतीय रहे
*400मी0प्राथमिक बालक वर्ग*
अमित पीएम श्री हँसपुर प्रथम
दिव्यांश प्रा0वि0 इसौली द्वितीय
प्रियांशू प्रा0वि0 भीलनगर तृतीय रहे।
*बालिका*
डोली प्रा0वि0 भीलनगर प्रथम
पूजा प्रा0वि0 नीमखेड़ा द्वितीय
परी कम्पोजिट ढकपुरा तृतीय रहे।
*600मी0जूनियरबालक वर्ग*
गोरभ पू0मा0वि0 चिरावली प्रथम,
विशाल पू0मा0वि0 नीमखेड़ा द्वितीय,
चिंटू कम्पोजिट इसौली तृतीय रहे
*बालिका वर्ग*
ललिता पू0मा0वि0 मुड्समा प्रथम,
पालक पू0 मा0 वि0 नीमखेड़ा द्वित्तीय
सुहानी कम्पोजिट नीमखेड़ा तृतीय रहे
*लंबी कूद प्राथमिक बालक वर्ग*
राहुल प्रा0विं0 इसौली प्रथम,
अनमोल प्रा0वि0 हँसपुर द्वितीय,
प्रांशु प्रा0वि0 भीलनगर तृतीय रहे
*बालिका*
जानवी प्रा0बि0 हँसपुर प्रथम
डोली प्रा0वि0 भीलनगर द्वितीय
पूजा प्रा0वि0 नीमखेड़ा तृतीय
*लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग*
गोरभ पू0मा0वि0 चिरावली प्रथम,
आदित्य पू0मा0वि0 चिरावली द्वितीय
*बालिका वर्ग*
राशि पू0मा0वि0 इसौली,
करिश्मा पू0मा0वि0 बाबरपुर द्वितीय,
ललिता पू0मा0वि0 नीमखेड़ा तृतीय
*गोला फेक बालक वर्ग*
विवेक जसवंत सिंह गहला प्रथम
राज कम्पोजिट नीमखेड़ा द्वितीय
अमन कम्पोजिट इसौली तृतीय रहे
*बालिका वर्ग*
साधना कम्पोजिट इसौली प्रथम
कुंती जसवंत गहला द्वितीय
करिश्मा कम्पोजिट बाबरपुर तृतीय रहे
*कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में*
प्रा0बि0 हँसपुर विजेता
प्राथमिक विद्यालय इसौली उपविजेता
*कबड्डी प्राथमिक बालिका वर्ग*
प्रा0विं0 भीलनगर विजेता
*कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग*
पू0मा0 वि0 बाबरपुर विजेता ,
जसवंत सिंह वि0 गहला उपविजेता रहे
*कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में*
पू0मा0वि0 नीमखेड़ा विजेता
पू0म0वि0 इसौली उपविजेता रहे।
*खो0खो0 प्राथमिक बालक*
कम्पोजिट इसौली विजेता
प्रा0विं0 भीलनगर उपविजेता
*खो0खो0प्राथमिक बालिका वर्ग*
पी0एम0श्री हँसपुर विजेता
प्रा0वि0 भीलनगर उपविजेता
*खो0खो0 जूनियर बालक*
कम्पोजिट बाबरपुर विजेता
कम्पोजिट इसौली उपविजेता
*खो0खो0 जूनियर बालिका बर्ग*
कम्पोजिट बाबरपुर विजेता
कम्पोजिट इसौली उपविजेता रहे।
सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार विवरण किया गया। इस दौरान राजेश कुमार, तेजवीर सिंह , ब्लॉकमंत्री कुशलेन्द्र प्रताप सिंह,विशांत सिंह,विवेक प्रकाश,उषा मिश्रा, ऋतु बंसल, प्रतापभानु सिंह,पवन प्रताप सिंह, संतोष धाकरे, प्रवीन कुमार सिंह, टीकम सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह, लोचन सिंह, गोरब शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, हेमंत पचौरी, राजमन शर्मा, दुष्यन्त प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार,मुकेश कुमार सिंह, एसियार्ड कुलश्रेष्ठ, विनय प्रताप,रेखा कश्यप,अब्दुल शहजाद, इंद्रपाल
*व्यायाम शिक्षक*
प्रवीन कुमार सिंह, शशलेन्द्र प्रताप सिंह, अंकित सिंह, प्रनवेंद्र यादव, मयंक प्रताप सिंह, सुबोध प्रताप सिंह, विजय कुमार, चंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक व्यायाम शिक्षक घर्मेन्द्र प्रताप सिंह व आदि न्यायपंचायत मुड्समा के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।