पुलिस की पाठशाला में बेटियों को मिला हौसले और हिम्मत का पाठ!

पुलिस की पाठशाला में बेटियों को मिला हौसले और हिम्मत का पाठ!

अंबेडकरनगर
महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर अंबेडकरनगर में आज ?मिशन शक्ति अभियान फेज-5? के तहत एक सशक्त पहल देखने को मिली। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अकबरपुर में आयोजित पुलिस की पाठशाला में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने छात्राओं को आत्मरक्षा, जागरूकता और अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब हर बेटी को खुद की सुरक्षा के लिए आगे बढ़ना होगा, डर नहीं, जागरूकता ही सबसे बड़ी ताकत है। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपात सेवा 112, एम्बुलेंस 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और साइबर हेल्पलाइन 1930 सहित तमाम हेल्पलाइनों की जानकारी दी और बताया कि ये सेवाएं हर जरूरतमंद महिला के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के दौरान गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध और महिला अधिकारों पर खुलकर चर्चा हुई। छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और आत्मविश्वास ही महिलाओं की असली ताकत है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव, मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी अपनी टीम सहित तथा महाविद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर यह संकल्प लिया कि वे खुद भी जागरूक रहेंगी और समाज की अन्य बालिकाओं को भी जागरूक करेंगी।