ग्राम प्रधान ने इंटरलॉक मार्ग का किया उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी 

पूरनपुर,पीलीभीत।सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत हमीरपुर मेंग्राम प्रधान भूपराम द्वारा एक और इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। लोगों का कहना है कि भूपराम के नेतृत्व में गाँव का चहुमुखी विकास हो रहा है। वहीं पंचायत मित्र अशोक कुमार की देख रेख में गाँव में विकास कार्य हो रहे है। ग्राम पंचायत में पिछले कुछ वर्षों में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज हुई है।गाँव के अधिकांश मार्ग अब इंटरलॉकिंग ईंटों से सजे नज़र आ रहे हैं, जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिली है। साथ ही हर गली और रास्ते में प्रकाश व्यवस्था की गई हैं, जिससे रात के समय गाँव जगमग रहने लगा है और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बड़ा कदम साबित हो रहा है।प्रधान भूपराम ने बताया कि?हमारे गाँव में जो काम हो रहे हैं वे ग्रामवासियों की सुविधा और विकास को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं।" ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से गाँव का चेहरा पूरी तरह बदल गया है। साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सड़कों के निर्माण से गाँव अब एक आदर्श पंचायत की दिशा में अग्रसर हो रहा है।