भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक बैठक तहसील परिसर में हुई संपन्न 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

भारतीय किसान यूनियन भानु की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत तहसील सदर प्रांगण पीलीभीत में तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में 13 सूत्र विज्ञापन मांग पत्र श्रीमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार को दिया गया तथा साथ में संगठन के जिला उपाध्यक्ष बाबू राम वर्मा की चकबंदी से संबंधित मांग पत्र भी दिया गया
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि पीलीभीत का गन्ना किसान परेशान है गन्ने की लागत के अनुसार गन्ना मूल्य नहीं मिल पा रहा है बकाया गन्ना का मूल भुगतान अभी तक नहीं हुआ है तत्काल प्रभाव से गन्ना मूल भुगतान कराया जाए
लागत के अनुसार गन्ना मूल 450 से ₹500 प्रति कुंतल होना चाहिए
पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री शिवचरण लाल वर्मा ने उत्तर प्रदेश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसान आयोग का गठन किया जाए जिसमें किसान पदाधिकारी एवं अध्यक्ष किसान ही होना चाहिए
जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा पीलीभीत की समस्त तहसीलों में लूट का खेल जोरों पर चल रहा है आला अधिकारियों की शह से भोले भाले किसानों से ठगी की जा रही है इस ठगी पर अंकुश लगाया जाए
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने कहा की पीलीभीत की समस्त तहसीलों में प्रशासन द्वारा खतौनी में फर्द में अंश गलत किए गए आप किसान कोर्ट कचहरी तहसील के चक्कर काट काट कर परेशान है इन्हें प्रशासन गांवों में किसान सभा लगाकर सही कारये
पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा कि पीलीभीत गन्ना विभागछोटे किसानों को अनदेखा करता है छोटे गन्ना किसानों की गन्नपर्चियां के लिए फरवरी मार्च तक पर्चियां मिलती हैं जो छोटे गन्ना किसान है उनको जल्द गन्ना पर्ची उपलब्ध कराई जाए जिससे छोटे किसान भी गन्ना आपूर्ति कर सकें पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार ने कहा पीलीभीत के समस्त विकास खंडो में प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास का बड़ा खेल चल रहा है पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है पात्र परिवारों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री आवास की सचिया बनाई जाएं
पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति ने कहा कि पीलीभीत की चकबंदी विभाग के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं मेड़बंदी चकरोड़ खेतों में खतौनी के अनुसार नक्शा बनाना और नक्शा के अनुसार खतौनी में फर्द नाम गलत होना आदि खामियों को लेकर पीलीभीत का किसान परेशान है पीलीभीत के चकबंदी अधिकारियों के बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला सचिव डालचंद मौर्य ने कहा पीलीभीत में खाद की बड़ी किल्लत है किसान परेशान है किसानों को फसलों में लगाने के लिए एनपी डीएपी खाद यूरिया पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है जिससे पैदावार कम हो रहा है किसान घाटे में जा रहा है पंचायत में उपस्थित बालमुकुंद प्रजापति नरेंद्र राठौड़ वीरेंद्र गिरी टीकाराम, सुरेश कुमार ओमकार बेणीराम रामचंद्र सियाराम गोपाल निसार साहब वीरेंद्र पाल रामप्रसाद रूपलाल वर्मा सोहनलाल मोहनलाल राठौड़ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण पंचायत में उपस्थित रहे।