पंचायत घर में घुसा मगरमच्छ, मची अफरा-तफरी

वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किया सुरक्षित रेस्क्यू

पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर की ग्राम पंचायत दुर्जनपुर कलां के जहूरगंज गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पंचायत घर में अचानक एक बड़ा मगरमच्छ घुस आया। सुबह सफाई कार्य के दौरान पंचायत घर में मौजूद लोगों ने जब मगरमच्छ को देखा तो घबराकर शोर मचा दिया। कुछ ही पलों में वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण डर के मारे चारों ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को खबर दी। मौके की गंभीरता को देखते हुए खुटार रेंजर मनोज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया।वन विभाग की टीम ने बताया कि मगरमच्छ को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और उसे सुरक्षित जल स्रोत में छोड़ा जाएगा। रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड पंचायत घर के बाहर जमा रही। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण नालों और खेतों में पानी भर गया है, जिससे जलीय जीवों की आवाजाही बढ़ गई है। माना जा रहा है कि पास के तालाब या खीरी ब्रांच नहर से निकलकर मगरमच्छ पंचायत घर के पास पहुंच गया और किसी तरह अंदर घुस आया। वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले इलाकों,तालाबों या नालों के किनारे बच्चों को अकेला न जाने दें।खुटार रेंजर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि?विभाग को जैसे ही सूचना मिली, टीम को तत्काल मौके पर भेजा �गया।टीम द्वारा मगरमच्छ को बिना किसी नुकसान के रेस्क्यू किया गया है। उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।?