डॉ. अभिषेक रंजन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया* 

बिहार /अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर आरएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी (भारत) एवं ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (फ्लोरिडा, यूएसए) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित समारोह में डॉ. अभिषेक रंजन को "डॉक्टरेट (Honoris Causa)" की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

यह उपाधि उन्हें शांति, प्रेम एवं अहिंसा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान और समाज सेवा में निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान की गई।

दोनों विश्वविद्यालयों की सीनेट ने डॉ. अभिषेक रंजन के सामाजिक कार्यों, मानवीय सेवा तथा समाज में शांति और सद्भाव के प्रसार हेतु समर्पण की सराहना करते हुए यह सम्मान प्रदान किया।

कार्यक्रम में प्रो. डॉ. नाइट्स आरएमबी एचआरएच प्रिंस देशराज विक्रांत एलएम (संस्थापक एवं कुलाधिपति, आरएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी, भारत), डॉ. पंकज श्रीवास्तव (राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं निर्गम प्राधिकारी, एनएमओयू) तथा डॉ. पी. एल. किर्किरे (कुलपति, ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, यूएसए) उपस्थित रहे।

साथ ही प्रो. डॉ. स्वामी सत्यानंद स्वामी (चेयरमैन, अवार्ड कमेटी एवं सीईओ, यूडब्ल्यूपीसी एंड ईडब्ल्यूपीएफएफ)* ने भी डॉ. रंजन को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह सम्मान पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी है।

समारोह में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने भाग लिया और डॉ. रंजन के कार्यों की सराहना की।

✨ यह उपलब्धि समाज में शांति, प्रेम और अहिंसा की भावना को और प्रबल करेगी।