अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 की छत्तीसगढ़ इकाई ने मनोनीत किए महेंद्रगढ़ चिरमिरी जिला पदाधिकारी*

रायपुर, छत्तीसगढ़। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने महेंद्रगढ़ चिरमिरी जिला के अध्यक्ष मनोज सिन्हा की अनुशंसा पर जिला के लिए पदाधिकारियों की घोषणा की है।

नवनियुक्त पदाधिकारियों में कार्यकारी जिला अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, जिला सचिव बृजभूषण श्रीवास्तव, जिला सहसचिव प्रकाश श्रीवास्तव और अरुण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पी एन श्रीवास्तव शामिल हैं।

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अशोक श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, राजीव वर्मा, राजेश्वर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, संजीव चंद्र, आर. बी. श्रीवास्तव और अरमेंद्र श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।